रायपुर

भारत पेट्रोलियम के सभी पंप ड्राई, 140 टैंकर लखौली डिपो में डम्प
08-Oct-2022 5:52 PM
भारत पेट्रोलियम के सभी पंप ड्राई, 140 टैंकर लखौली डिपो में डम्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अक्टूबर। भारत पेट्रोलियaम के राजधानी और प्रदेश भर के सैकड़ों पेट्रोल पंप छठवें दिन भी बंद रहे। नई परिवहन दर को लेकर टैंकर ओनर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है।  पखवाड़े भर पहले भी टैंकर ऑनर्स बंद कर चुके हैं। कई दौर की बैठक के बाद भी नई परिवहन दर की विसंगति दूर करने में कंपनी दिलचस्पी नहीं ली।

करीब 140 से अधिक टैंकर लखौली डिपो में  खड़े कर दिए गए हैं। इससे प्रदेशभर में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई ठप हो गई है। इसके चलते इंडियन ऑयल, एचपी सीएल के पेट्रोल पंप में लंबी-लंबी लाइनें देखी जा सकती है। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टेंकर ऑनर्स एसोसिएशन की आज एक बैठक भी हुई। इसमें उन्होंने नई दरें 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ मंजूर करने की मांग की।

अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की नई निविदा में परिवहन की दर वर्तमान से 30 प्रतिशत कम कर दिए जाने से टेकर ओनर्स को नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं अभी तक कंपनी में ढाई सौ टैंकर से परिवहन होता रहा है। जिसे नई निविदा में मात्र 109 टैंकर कर दिया गया है। इससे मालिकों के समक्ष अपनी 141 टैंकर को खड़ी कर देने की मजबूरी  है। इन टैंकरों के खड़ी हो जाने से उन पर आश्रित चालक परिचालक को रोजी रोटी के लिए मोहताज होना पड़ेगा।

हेमंत सोनी ने बताया कि  आने वाले दिनों में अगर एसोसिएशन की मांग नहीं मानी जाती है तो क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा। दूसरी ओर ओसवाल हाईवे सर्विसेस तेलीबांधा, रक्षा फ्यूल सर्विसेस चारामा, भगवानदास जगदीश प्रसाद बागबाहरा के संचालकों ने पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर इन हड़ताली टैंकर मालिकों द्वारा उनके टैंकलॉरी को रोकने की शिकायत की है।


अन्य पोस्ट