रायपुर
सब्सिडी की आधी रकम रिश्वत मांगने वाले उद्यानिकी अधिकारी निलंबित, सुकमा अटैच
04-Oct-2022 5:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह गुरुदत्ता को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है।
उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग के संचालक वी माथेश्वरण द्वारा जारी निलंबन आदेश द्वारा परमजीत सिंह गुरुदत्ता को निलंबन अवधि में कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, सुकमा में संलग्न किया गया हैं।
गुरूदत्ता को 30 सितंबर को एसीबी ने उप संचालक कार्यालय छोकरानाला परिसर में रिश्वत की पहली किश्त लेते पकड़ा था। परमजीत सिंह ने मेहरसखा सिलियारी के किसान पोषण लाल बघेल से हाईब्रिड टमाटर की सब्सिडी मंजूर करने, आधी रकम की मांग की थी। इस पर पोषण ने एसीबी में लिखित और आडियो टेप के साथ शिकायत की थी। निलंबन अवधि में गुरूदत्ता को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे