रायपुर

लोहे के प्लेट और केबल वायर के साथ पांच चोर गिरफ्तार
02-Oct-2022 8:30 PM
लोहे के प्लेट और केबल वायर के साथ पांच चोर गिरफ्तार

रायपुर, 2 अक्टूबर। उरला के लोहा फैक्ट्री में चोरी करने गए 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से उरला पुलिस ने चोरी किए गए लोहे के प्लेट और केबल वायर समेत और भी सामान जब्त किए है।उरला थाना पुलिस को सूचना मिली कि, उरला औद्योगिक क्षेत्र के दो अलग-अलग फैक्ट्री में कुछ चोर चोरी करने के लिये घुसे है। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और दोनों फैक्ट्री में घेराबंदी कर चार चोर को पकड़ लिया। वहीं बॉण्ड्रीवाल के बाहर एक चोर चोरी के सामान लेकर खड़ा था पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। पांचों चोर को लोहे के प्लेट, केबल तार और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन चोरों को किया गिरफ्तार किशोर चतुर्वेदी  उम्र 22 साल, निवासी हीरानगर अछोली  उरला । महेन्द्र वर्मा  उम्र 42 साल, निवासी गांधीनगर बीरगांव  उरला । सोमनाथ धृतलहरे उम्र 40, निवासी ईतवारी बाजार बीरगांव  उरला, चन्द्रशेखर घृतलहरे उम्र 32 साल, निवासी ईतवारी बाजार बीरगांव  उरला।मुकेश बांधे उम्र 18 साल, निवासी ईतवारी बाजार बीरगांव  उरला ।


अन्य पोस्ट