रायपुर

वीआईपी रोड की दो होटलें सील, कई अन्य दुकानों को नोटिस
27-Sep-2022 3:51 PM
वीआईपी रोड की दो होटलें सील, कई अन्य दुकानों को नोटिस

फुंडहर चौक पर ट्रैफिक समस्या को लेकर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितंबर।
वीआईपी रोड के फुंडहर चौक स्थित दो होटलों को नगर निगम ने  सील कर दिया है।
दरअसल एयरपोर्ट जाने वाले इस रोड पर वीआईपी मूवमेंट अकसर में दिक्कत होती है। ठीक चौक पर इन होटलों में ग्राहकों और उनके वाहनों की भीड़ से सामान्य और वीआईपी आवाजाही के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आने वाले दिनों में चुनावी कार्यक्रम और बढ़ेंगे। इसी वजह से इन दो होटलों को सील किया गया है। सीलबंद की कार्रवाई नगर पालिका निगम की टीम ने की है। फुंडहर चौक स्थित ग्वाला होटल और साहू होटल सील कर दिया गया है।आस पास के दुकानों को भी  नोटिस दिया गया है। अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि फुंडहर चौक स्थित ग्वाला होटल और साहू होटल को सील किया गया है। वीआईपी मूवमेंट के साथ एयरपोर्ट आने जाने वालों को दिक़्क़त हो रही थी. होटल के सामने भारी भीड़ होने के कारण यात्री परेशानी होती थी।


अन्य पोस्ट