रायपुर

अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए कल आई.टी.आई सड्डू में प्लेसमेंट कैम्प
06-Jul-2025 5:54 PM
 अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए कल आई.टी.आई सड्डू में प्लेसमेंट कैम्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जुलाई। विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की उप संचालक डॉ शशिकला अतुलकर ने बताया कि अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए रोजगार हेतु मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 7 जुलाई  को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई विधानसभा रोड़ सड्डू  में किया जाएगा। इस कैम्प में 20 निजी संस्थान लगभग 100 अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जायेगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजकों द्वारा 10वीं, 12वीं बी.ए., बी कॉम, बी.ई., आई.टी.आई, स्नातक, स्नातकोत्तर योग्यताधारी अस्थिबाधित दिव्यागंजन भाग ले सकते है।

प्लेसमेंट कैम्प में चयनित आवेदकों को उनके योग्यता एवं पद के अनुसार लगभग 10 से 20 हजार रूपये तक मासिक वेतनमान ओर भर्ती किया जाएगा एवं उनका कार्यक्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र उरला, सिलतरा, भनपुरी एवं रायपुर रहेगा।


अन्य पोस्ट