रायपुर

महामाया मंदिर समिति ने जामगांव में पौधे रोपे
06-Jul-2025 5:54 PM
महामाया मंदिर समिति ने जामगांव में पौधे रोपे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जुलाई। महामाया मंदिर सार्वजनिक न्यास समिति के सदस्यों ने जामगांव (एम) में रविवार को विशाल पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। न्यास समिति के सचिव दुर्गा प्रसाद पाठक एवं मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा ने बताया है कि जामगांव में हजारों की संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों व मंदिर के कर्मचारी, कार्यकर्ताओं न्यासियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।   न्यास समिति के ग्राम व्यवस्थापक कुंज लाल यदु, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य कृपाराम यादव, विजय शंकर अग्रवाल उपेंद्र कुमार शुक्ला, सूरज फुटान, शिबू बिहारी शुक्ला, एवं  सहित, जामगांव (एम) के सरपंच तुलसी सिन्हा, दरोग़ा संतराम चन्द्राकर, शैलेन्द्र शर्मा, आदि ने पौधे  रोपे । मंदिर के पूर्व सचिव स्वर्गीय ललित कुमार तिवारी के परिजनों ने भी वृक्षारोपण में हिस्सा लिया।


अन्य पोस्ट