रायपुर

कोरोना से अनाथ बच्चों की फीस सरकार देगी
27-Sep-2022 3:48 PM
कोरोना से अनाथ बच्चों की फीस सरकार देगी

रायपुर, 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की एक और बड़ी मांग पूरी हो गई है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को महतारी दुलार योजना में चिन्हित लगभग 3527 विद्यार्थियों का निजी शाला शुल्क का भुगतान किया जाना है। एक्सेल सूची मेल कर दी गयी है । ज्ञात हो कि एसोसिएशन ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा निशुल्क कर दी थी। जिसे बाद में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना में इन बच्चों को कवर कर लिया था। प्रदेश में पढ़ रहे 3527 बच्चों की फीस वास्तविक दर से छत्तीसगढ़ सरकार देगी। संगठन मुख्यमंत्री बघेल को साधुवाद दिया है।
 


अन्य पोस्ट