रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 सितंबर। रायपुर-आरंग नेशनल हाइवे में चोरी का लोहा भरा ट्रक पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे में लगातार अवैध लोहा एवं स्क्रैप ले जा रहे हंै। इस पर आरंग थाना पुलिस ने चेकिंग पाइंट लगाया। इसी दौरान चोरी के लोहे से भरे ट्रक के बारे में जानकारी मिलने पर महासमुंद की ओर से ट्रक कमांक सीजी 04 एलक्यू 1852 आने पर रोककर ट्रक चालक से पुछताछ करने पर अपना नाम धरमराज नाग जूनानी थाना राजा खरियार जिला नुआपाड़ा ओडिशा बताया। ट्रक में लोहे का सेट्रींग, लोहे का एगल , चैनल साकअप , बेरिंग होना व परिवहन करने के संबंध में कोई भी दस्तावेज नही मिला। जिसपर धरमराज नाग के कब्जे से लोहे की सेन्ट्रिग 35 नग दरवाजा लोहे का एगल व चैनल 25 नग , 10 केजी का बॉट , साकअप 1 बेरिंग , नल का वाल्व एवं वाहन के पट्टे व पुर्जे कीमत करीब 4 लाख रूपये और ट्रक सीजी 04 एलक्यू 1852 का आरसी फिटनेस नहीं होने पर जप्त किया गया। आरोपी से जप्त संपत्ति के संबंध में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जो चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण संदेह पर आरोपी धरमराज नाग के विरुद्ध धारा 41 / 379 का अपराध पाये जाने को गिरफ्तार कर न्यायालय रायपुर में पेश किया गया है। माल दावेदार की तलाशी की जा रही है।