रायपुर

रविवि पोस्ट आफिस घोटाले में आकांक्षा की जमानत खारिज, विभाग ने पेमेंट से हाथ खड़े किए
22-Sep-2022 2:18 PM
रविवि पोस्ट आफिस घोटाले में आकांक्षा की जमानत खारिज, विभाग ने पेमेंट से हाथ खड़े किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 सितंबर। 
राज्य के सबसे बड़े पोस्ट ऑफिस घोटाले की मुख्य आरोपी आकांक्षा पांडे की जमानत खारिज कर दी गई है। प्रथम एडीजे संतोष तिवारी की कोर्ट में जमानत याचिका खारिज हो गई।15 महीनों से फरार आरोपी आकांक्षा पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद रायपुर कोर्ट में सरेंडर किया था।लोअर कोर्ट में  जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेजा था ।राजधानी समेत प्रदेश के करीब 100 से ज्यादा लोगो के 20 करोड़ से अधिक के पैसे रविवि पोस्ट आफिस में जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी का  आरोप है।सरस्वती नगर थाना में धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज है। इस मामले में डाक विभाग ने हाथ खड़े कर दिए हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि विभागीय  जांच में यह बात सामने आई है कि पांडे दंपति ने डिपाजिटर से रकम तो ली लेकिन उसे डाकघर के  लेजर में एंट्री न करते हुए खुद ही इस्तेमाल करते रहे। इस तरह से उन्होंने ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की। रकम भुगतान की जवाबदेही विभाग की नहीं बनती है।
 


अन्य पोस्ट