रायपुर

राजू श्रीवास्तव हंसाते हंसाते सबको रूला गए, निधन पर उइके और बघेल शोकाकुल
21-Sep-2022 7:42 PM
राजू श्रीवास्तव हंसाते हंसाते सबको रूला गए,  निधन पर उइके और बघेल शोकाकुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 सितंबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने ने प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि राजू श्रीवास्तव ने इस देश को हंसना और खुश रहना सिखाया है। श्री श्रीवास्तव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं उनके सभी प्रशंसकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम सबका उन्होंने बहुत मनोरंजन किया। देश के लिए और कला जगत के लिए यह बड़ा नुकसान है। राजू श्रीवास्तव एक बहुत अच्छे कलाकार थे । उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम सभी को हंसाते हंसाते हुए वे सभी को रुला कर चले गए।


अन्य पोस्ट