रायपुर

दुर्गोत्सव, दीपावली से पहले जलेगी स्ट्रीट लाईट, सफाई भी होगी दुरूस्त, महापौर ने दी जिम्मेदारी
21-Sep-2022 7:38 PM
दुर्गोत्सव, दीपावली से पहले जलेगी स्ट्रीट लाईट, सफाई भी होगी दुरूस्त, महापौर ने दी जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 सितंबर। महापौर  एजाज ढेबर ने जोन 1 के पार्षदों एवं अधिकारियों साथ बैठक  कर नवरात्रि से पहले सफाई और सडक़ बत्ती सुधार की समीक्षा की।

पार्षदों ने वार्डो में लंबित विकास कार्यो को  शीघ्र करवाने का अनुरोध किया। महापौर ने जोन अधिकारियों को शीघ्र लंबित विकास कार्यो को प्रारंभ करवाने कहा। पार्षदों के सुझाव पर महापौर ने जोन कमिश्नर को दुर्गोत्सव एवं दीपावली पर्व को देखते हुए वार्डो में एवं मुख्य मार्गो में स्ट्रीट लाईट प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्था को स्मार्ट सिटी के अनुरूप चुस्त दुरूस्त बनाने आवश्यक कार्यवाही करने कहा । महापौर  एजाज ढेबर ने आपसी समन्वय के साथ जोन के माध्यम से जनसमस्याओं का जनहित में नियमानुकुल तरीके से शीघ्र निदान करने का सुझाव दिया।


अन्य पोस्ट