रायपुर

रायपुर, 21 सितंबर। गुढिय़ारी पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले टेबलेट्स के साथ एक नाबालिग और एक युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नाइट्रोसन और निट्राजेपम टेबलेट्स के 110 स्ट्रिप्स बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि गुढिय़ारी के रामनगर चौकी के भवानी नगर स्थित काली मंदिर के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहा है। मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सूरज पाण्डेय बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 67 स्ट्रिप निट्राजेपम नामक प्रतिबंधित नशीले टेबलेट मिले । इसी तरह से रामनगर चौकी इलाके में कबीर चौक स्थित सुलभ शौचालय के पास एक नाबालिग बालक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास नाईट्रोसन नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट मिले। बालक को गिरफ्तार कर 5 स्ट्रीप में 43 नग नाईट्रोसन टेबलेट जप्त किया गया ।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।।