रायपुर

35 लाख की लूट और...
19-Sep-2022 7:38 PM
35 लाख की लूट और...

शंकरनगर चौक पर हुई नाकेबंदी में तैनात पुलिसकर्मी


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 सितंबर। सोमवार को दोपहर बाद राजधानी में 35 लाख की लूट की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए। कंट्रोल रूम से फैली खबर के बाद पूरे शहर में लुटेरों को पकडऩे नाकेबंदी की गई।

सूत्रों के अनुसार एक कार और तीन बाईक में सवार लुटेरों ने यह रकम लूटकरर रायपुर से बाहर भागने की योजना बनाई थी। इस सूचना पर शहर से 40 से अधिक स्थानों पर नाकेबंदी कर संबंधित थानों के अधिकारी और सिपाहियों को तैनात किया गया। यह नाकेबंदी इतनी सफल रही कि लुटेरे सीमा पार नहीं कर सके और सभी पकड़ लिए गए।

 पुलिस ने एक कार और तीन बाईक जब्त कर लिया है। दरअसल यह पुलिस का रेस्पांस टाईम जांचने के लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा कराया गया मार्कड्िरल था। कार पकड़ाने के बाद मार्कड्रिल की सूचना दी गई। उसके बाद इस नाकेबंदी में तैनात पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।


अन्य पोस्ट