रायपुर
अनियमित कर्मचारी महासंघ कल से फिर आंदोलन पर
19-Sep-2022 7:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 सितंबर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने कल से पुन: आंदोलन पर जाने की घोषणा की है। इसके तहत राजधानी के तेलीबांधा तालाब के पास आमरण अनशन शुरू होगा। इसमें प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी शामिल होंगे। 21 तारीख को कर्मचारी तेलीबांधा से सीएम हाउस तक कैंडल मार्च करेंगे। महासंघके अध्यक्ष रवि गड़पाल, सौरभ मिश्रा, सजल तिवारी ने कहा कि 1 सितंबर से शुरू किए गए बेमुद्दत आंदोलन को 7 सितंबर को स्थगित किया गया था उस वक्त प्रशासन ने तीन बिंदुओं पर सहमति जताई थी।
इसके तहत बिना सहमति के स्वच्छ भारत मिशन योजना के अनियमित कर्मियों की छंटनी कर दी गई। इनमें सौरभ मिश्रा बेरला-बेमेतरा, आरती यादव अड़भार-सक्ती शामिल हैं। इन्हें अब तक बहाल ने किए जाने और नियमितिकरण का आदेश जारी न करने के विरोध में आंदोलन शुरू किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे