रायपुर

रेप का आरोपी दो माह बाद गिरफ्तार
18-Sep-2022 4:52 PM
रेप का आरोपी दो माह बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर।
महिला से अनाचार का आरोपी दो माह की फरारी के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी चोरी के कई मामलों में भी शामिल रहा है।

उरला पुलिस ने बताया कि दो महीने पूर्व रात्रि 21.00 बजे गाजीनगर निवासी महिला  घर में अकेले थी। तभी मोहल्ले के रहने वाले देवा पैकरा  30 वर्षीय ने घर में घुसकर बलात्संग किया गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर धारा 376,506 भादवि का अपराध दर्ज कर  पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

पीडि़ता से आरोपी के बारे में पूछताछ पश्चात् उरला पुलिस अपराधी की धरपकड़ के लिये शीघ्र घटनास्थल रवाना हुई। आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसे काफी प्रयास के बाद  पकडऩे में उरला पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में कई चोरी के मामले दर्ज है।देवा पैकरा  लखनपुर अम्बिकापुर हॉल पता-गाजी नगर मस्जिद के पास बीरगांव निवासी  है।


अन्य पोस्ट