रायपुर

नलवा स्टील एंड पावर को सीआईआई पुरस्कार—22
16-Sep-2022 6:39 PM
नलवा स्टील एंड पावर को सीआईआई  पुरस्कार—22

रायपुर, 16 सितंबर। नलवा स्टील एन्ड पॉवर लिमिटेड तराईमाल को स्वास्थ्य सुरक्षा, पर्यावरण प्रबंधन व निष्पादन के लिए राज्य स्तरीय सीआईआई स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण पुरस्कार -22 से सम्मानित किया गया है। डीडीयू ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सम्मानित किया गया। कारखाना प्रबंधक शरद श्रीवास्तव, एम एल साहू महाप्रबंधक पर्यावरण एवं सुरक्षा विभाग एवं राज कुमार त्रिपाठी हेड-लाइजन एवं सीएसआर ने पुरस्कार ग्रहण किया। डायरेक्टर एंड प्लांट हेड एसएस राठी ने कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।


अन्य पोस्ट