रायपुर

दो दिन में डेढ़ दर्जन चाकूबाज गिरफ्तार
16-Sep-2022 2:16 PM
दो दिन में डेढ़ दर्जन चाकूबाज गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर।
पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जारी है। आये दिन शहर में मारपीट,चाकूबाजी और अवैध रूप से हथियार लेकर घुमने वालों पर पुलिस मुखबिर लगाकर उनके उपर कार्यवाही कर रही है। पुलिस ऐसे लोगों को पकडक़र जेल भी भेज रही है। युवाओं में चाकू, तलवार, छुरी, गुप्ती, कटार का चलन भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस ने ऐसे अपराधियों को पकडऩे के लिए मुखबिरों का जाल बिछा रखा है और हर दिन एक न एक अपराधी को पकडक़र जेल भेजा जा रहा है। कई युवा क्राइम के मकसद से हथियारों खरीदते हैं। तो कई युवा शौक से खरीदते है। इसके पीछे का मकसद हत्या कर लूटपाट करने का ही नहीं होता। बल्कि लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूलने के लिए भी लेकर घूमते है। इसी कड़ी में राजधानी के दर्जनों थाना में दो दिनों में डेढ़ दर्जन से भी अधिक बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से धारदार हथियार को पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है। इसी कड़ी में जिला पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक रेलवे स्टेशन गेट नंबर 02 पास अवैध रूप से चाकू रखा है, और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से चाकू लेकर घुम रहा है। पुलिस ने बताए गए हुलिए और स्थान पर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश यादव उर्फ धुमकी, प्रेम नगर गुढिय़ारी निवासी बताया को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध 287/22 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। वहीं दूसरी तरफ शहर के आधा दर्जन से अजय सोनवान, विनयकुमार, मदन देवांगन,राहुल यादव,विकास धीवर, रवि मिश्रा, मनीष साहू, शेख शाहिद, विक्रम राजपूत, उस्मान खान,भुपेष मानिकपुरी,मनोज साहू और कमलेश साहू को गिरफ्तार किया गया  उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 286/22 धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
 


अन्य पोस्ट