रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर। छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर बीवीआर सुब्रमण्यम भारत व्यापार प्रोत्साहन बोर्ड ( आईटीपीओ) के अध्यक्ष बना दिए गए हैं।
प्रदेश के सबसे विश्वसनीय अखबार ‘छत्तीसगढ़’ ने पिछले पखवाड़े ही बता दिया था कि केंद्र सरकार बीवीआर को इस पद पर नियुक्ति देने वाली है।1987बैच के आईएएस बीवीआर केंद्र में सबसे अधिक समय गुजारने वाले पहले अधिकारी हैं। वे राज्य विभाजन के पहले से प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं। बीच में भाजपा शासन के दौरान कुछ वर्षों के लिए छत्तीसगढ़ आए थे। उसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें जम्मू कश्मीर का मुख्य सचिव बनाया था। उनके नेतृत्व में जेएंडके का विभाजन और धारा 370 हटाया गया था।
उसके बाद से वे वाणिज्य मंत्रालय में सचिव पदस्थ किए गए।30 सितंबर को रिटायर होने से पहले केंद्र ने उनको सेवावृध्दि के साथ यह नियुक्ति दे दी है।