रायपुर

सीएस ने तैयारियां पर ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जन-जागरूकता लाने नवा रायपुर के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 27 सितम्बर से एक अक्टूबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन होगा। क्रिकेट मैच के आयोजन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मैच के आयोजन के संबंध में जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा और एसीएस खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती रेणु पिल्ले मौजूद थी।
मुख्य सचिव ने परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा को मैच के आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में मैच के आयोजक, लोक निर्माण विभाग, एनआरडीए, पर्यटन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए है।
मुख्य सचिव ने मैच के आयोजन के लिए आयोजन से जुड़े विभागों के नोडल अधिकारी तय करने के निर्देश भी दिए। बैठक में यातायात, सुरक्षा, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा सहित मैच के आयोजन के संबंध में तमाम व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में गृह विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, पीडब्ल्यूडी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राजस्व विभाग के सचिव एनएन एक्का, एनआरडीए की सीईओ किरण कौशल, खेल संचालक श्वेता सिन्हा सहित सभी वरिष्ठ अफसर मौजूद थे।
निहारिका को मिली एक साल की और छुट्टी
रायपुर राज्य शासन ने आईएएस निहारिका बारिक सिंह की चाइल्ड केयर लीव एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है। 1997 बैच की अफसर श्रीमती निहारिका अभी एक वर्ष से अवकाश पर है। वह, जर्मनी में अपने आईपीएस पति जयदीप प्रसाद और बच्चे के साथ हैं। अवकाश स्वीकृति के लिए वह रायपुर आकर सीएम और सीएस से मुलाकात कर जर्मनी लौट गईं। अब निहारिका अगले वर्ष चुनाव से पहले ज्वाइन करेंगी।