रायपुर

लल्ला हत्याकांड का एक और गिरफ्तार
12-Sep-2022 6:55 PM
लल्ला हत्याकांड का एक और गिरफ्तार

रायपुर, 12 सितंबर। माना बस्ती में पिछले दिनों हुई हत्या में शामिल एक और आरोपी विक्रम बघेल गिरफ्तार कर लिया गया है। और अभी हत्याकांड का मास्टर माइंड पुलिस की पकड़ से दूर है। छह दिन पहले आधी रात  माना बस्ती निवासी विजेन्द्र मारकण्डे उर्फ लल्ला एवं संजय बंजारे  आर.एस. रेस्टॉरेंट एवं ढ़ाबे गये थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका रेस्टॉरेंट के एक कर्मचारी से विवाद और मारपीट हुई। इसी बात को लेकर अगले दिन प्रात: रेस्टॉरेंट से जुड़े अज्ञात लडक़े वाहनो में विजेन्द्र मारकण्डे उर्फ लल्ला  के घर गए।  उसे घर से बाहर लाकर विजेन्द्र मारकण्डे उर्फ लल्ला पर चाकू से उसकी हत्या कर फरार हो गये। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध  माना पुलिस ने धारा 302, 365, 147, 120बी, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था।  इस मामले में  अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर  चाकू, मोबाईल फोन, क्वीड कार, अर्टिगा एवं हैरियर वाहन जप्त किया जा चुका है।

 


अन्य पोस्ट