रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वेस्ट के तत्वाधान में रविवार को वृद्धजनों के प्रति हमारे सामाजिक दायित्व विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के प्रोफेसर डॉ . अरविन्द नेरल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संस्था रोटरी इंटरनेशनल की सामाजिक परिस्थितियों में महत्ताकी प्रशंसा की। समाज के इस बहुमूल्य और अनुभवी संसाधन का समाज व राष्ट्र की बेहतरी के लिये अधिकतम उपयोग किया जाना चाहिये। बुजुर्गों की बढ़ती जनसंख्या को समस्या न मानकर इन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिये सबसे बड़े बाजार संसाधन के रूप में लिया जाना चाहिये। वृद्धजनों के लिये नि:शुल्क और सशुल्क दो तरह के वृद्धाश्रमों की आवश्यकता है । इसके साथ ही डॉ . नेरल ने नागरिकों के लिये डे - केयर सेंटर , सेल्फ - हेल्प ग्रुप , स्वास्थ्य मित्र , स्वास्थ्यगत लाचार बुजुर्गों के लिये रिहेबिलिटेशन सेंटर , जिरियाट्रिक मेडिसीन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम ( एम.डी. ), जीवन बीमा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिये मेडिकल रि - एम्बर्समेन्ट जैसी सुविधाओं की चर्चा की।