रायपुर

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की स्मृति में आज शाम शोक सभा
12-Sep-2022 6:48 PM
 शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की स्मृति में आज शाम शोक सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 सितंबर। सनातन धर्म के शीर्ष धर्माधिपति एवं द्वारका-शारदा और  ज्योतिर्मठ के परम पूज्य श्रीशंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का 99 वर्ष की आयु में रविवार को  निधन हो गया। स्वामी को भू समाधि नरसिंहपुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सोमवार दोपहर दे दी गई।  शंकराचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित करने सी-01, साईंस कॉलेज परिसर, जीई रोड, रायपुर में  शाम 5 बजे शोक सभा आयोजित की गई है। इधर  ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य ललित तिवारी, उपेंद्र शुक्ला अधिवक्ता, कुंजलाल यदु, सूरज फूटान, कृपाराम यदु  और विजय झा ने अपनी आदरांजलि दी है।


अन्य पोस्ट