रायपुर

तबादलों से सहमत नहीं हैं तो दे आवेदन, पिंगुवा कमेटी करेगी सुनवाई
09-Sep-2022 4:41 PM
तबादलों से सहमत नहीं हैं तो दे आवेदन, पिंगुवा कमेटी करेगी सुनवाई

  

रायपुर, 9 सितंबर। राज्य सरकार ने 30 सितंबर तक होने वाले तबादलों से असंतुष्ट अधिकारी, कर्मचारियों को अपील, सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। प्रमुख सचिव मनोज पिंगुवा की अध्यक्षता में सचिव वित्त डी.अलरमेलमंगई और सचिव जीएडी सदस्य होंगे। कर्मचारी, तबादला आदेश जारी होने के 15 दिनों के भीतर समिति को आवेदन दे सकते हैं।यह समिति हाईकोर्ट के आदेश पर गठित की गई है।
  


अन्य पोस्ट