रायपुर

बंगलुरू में हुआ मंथन, लखमा और अफसर शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। केंद्रीय सडक़- राजमार्ग मंत्रालय द्वारा देश में सडक़ संपर्क बढ़ाने एवं दूरस्थ क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिये मल्टीमोड संपर्क के लिए दो दिवसीय मंथन बंगलुरु में किया गया है। इसमें पूरे देश के सभी राज्यों के पीडब्ल्यूडी परिवहन एवं उद्योग मंत्री और विभागीय अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
इसमें छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी शामिल है। अपने संबोधन में गडक़री ने राज्य सरकारों से एनएचआई के साथ मिलकर नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करने का आह्वान भी किया।
उन्होंने कहा कि वे अपने राज्यों में औद्योगिक उत्पादों की उत्पादन लागत कम करने एवं उत्पादों के निर्बाध परिवहन अधोसंरचना तैयार करने सडक़, जल एवं रेल परिवहन का उन्नयन आवश्यक है ।
उन्होंने औद्योगिक निर्यात को बढ़ाने उद्योगों को मल्टीमोड संपर्क के विकास हेतु आगे आने को कहा। उन्होंने इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अपर संचालक प्रवीण शुक्ला, संजय गजघाटे, ओपी बंजारे , जयंत देवांगन के साथ, एन एच आई के श्री पिपरे भी है।