रायपुर
कांग्रेस पार्षद ने ही उजागर किया भ्रष्टाचार, सामान्य सभा में आई पुलिस, हंगामा बरपा
08-Sep-2022 6:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर। करीब 5 महीने बाद गुरूवार को हुई नगर निगम की सामान्य सभा में जमकर हंगामा बरपा। सत्ताधारी कांग्रेस के पार्षदों ने ही निगम के अफसरों के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। इसे लेकर सभापति प्रमोद दुबे के साथ पार्षदों की तीखी नोंक-झोंक भी हुई। मोवा के पार्षद अनवर हुसैन ने निगम के अफसरों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बगैर काम के अधिकारी लाखों रूपए का पेमेंट कर रहे हैं। इसमें भ्रष्टाचार की बु आ रही है। इससे पहले भाजपा, और विपक्ष के पार्षदों ने, सामान्य सभा में पुलिस आने को लेकर हंगामा किया। सभा की शुरूआत प्रश्नकाल से हुई। जिसमें 13 प्रश्नों पर एमआईसी अध्यक्षों ने जवाब दिया। सर्वाधिक प्रश्न, ज्ञानेश शर्मा के प्रभार वाले विभागों से संबंधित थे। बैठक में शहर के चार में से एक भी विधायक कुलदीप जुनेजा उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे