रायपुर

रायपुर, 8 सितंबर। राज्य स्तरीय मि.एण्ड मिस. छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रविवार को डीडीयू आडिटोरियम में होगी। जेसीआई रायपुर नोबल जोन 9 की अध्यक्षा जेसीआई रीना सिंह,अरविंद सिंह ने गुरूवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि जेसीआई रायपुर नोबल जोन 9 एवं प्रदेश बॉडी बिल्डर्स ऐसोशियेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में छग के राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय पूर्व मि. छग के साथ राज्य के सभी जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेता खिलाडिय़ों को दो लाख रूपए नगद पदक सर्टिफिकेट मोमेन्टों दिया जाएगा। छ.ग. प्रदेश बॉडी बिल्डिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इसमेंं सीनियर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा 8 वजन वर्गों में होगी। साथ ही14 वीं सीनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। जो कि 23 से 25 दिसंबर तक लुधियाना में होना है।