रायपुर

आंजनेय विश्वविद्यालय स्थापना विधेयक को कुलाधिपति की मंजूरी
08-Sep-2022 5:57 PM
आंजनेय विश्वविद्यालय स्थापना विधेयक को कुलाधिपति की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 सितंबर। राज्यपाल /कुलाधिपति अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 के तहत आंजनेय विश्वविद्यालय स्थापित करने मानसून सत्र में पारित संशोधन विधेयक का अनुमोदन कर दिया है।

आंजनेय विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर ग्राम-नरदहा, मंदिर हसौद,रायपुर में है। इस विश्वविद्यालय में पत्रकारिता/जनसंचार/मीडिया, कला/मानविकी/समाज विज्ञान, विधि, व्यवसाय प्रशासन/वाणिज्य/प्रबंधन/वित्त, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, ललित कला/प्रदर्शन कला/दृश्य कला/अनुप्रयुक्त कला, होटल प्रबंधन/अतिथि सत्कार/पर्यटन/यात्रा, विज्ञान/अनुप्रयुक्त विज्ञान, अभियांत्रिकी/प्रौद्योगिकी/वास्तुशिल्प/डिजाईन, व्यावसायिक शिक्षा/कौशल विकास में स्नातक, स्वास्थ्य एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान, पैरामेडिकल/नर्सिंग, पुनर्वास विज्ञान, संस्कृत ध्वन्यात्मक उपाधि (संस्कृत साउंडिंग डिग्री) एवं शारीरिक शिक्षा का पाठ्यक्रम संचालित होंगे।


अन्य पोस्ट