रायपुर

साहिल पाल, रवि पाल और शुभम पांडेय फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर। लालपुर इलाके में गणेश देखने गए युवक पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि उनके तीन साथी फरार हैं। जानकारी के मुताबिक छोटू उर्फ राजू उर्फ श्याम पटेल ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शुक्रवार को रात में गणेश देखने लालपुर गया था, जहां काली नगर निवासी विष्णु उडिय़ा के घर के पास खड़ा था। इसी दौरान शिवराज, रवि पाल, सुनील, मुंडा और उसके अन्य साथी ने श्याम के पास आकर तुम हमारे मोहल्ले में क्यों आते हो कहते हुए गाली गलौच और मारपीट करने लगे। शिवराज एवं उसके अन्य साथियों ने जान से मारने की नियत से अपने पास रखे धारदार औजार और स्टील के पाईप से जांघ, कमर, पसली और पीठ पास मार कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में 294, 307, 323, 34, 506, 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों के छिपने के स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए शिवराज धु्रव, रामेश्वर चक्रधारी एवं सुनील पड़ौती को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपी फरार हो गए। उनके कब्जे से धारदार चाकू एवं स्टील का पाईप जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।