रायपुर
8 अक्टूबर तक डंगनिया टंकी से शाम को कम पानी मिलेगा
08-Sep-2022 3:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 सितंबर। निगम के जोन 5 की डंगनिया पानी टंकी के कमांड एरिया में कुल 61 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में इस पाईप लाईन का हाईड्रो टेस्टिंग, क्लीनिंग एवं डिसइन्फेक्शन का कार्य किया जाना है। इसके लिए डंगनिया पानी टंकी का पानी उपयोग में लिया जाना है। सामान्य दिवस में डंगनिया पानी टंकी से लगभग 1 घंटे पानी आपूर्ति होती है।वर्तमान में नवीन पाईप लाईन की टेस्टिंग होने के कारण आगामी एक माह तक डंगनिया पानी टंकी से होने वाली संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी।सुबह की जलापूर्ति यथावत जारी रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे