रायपुर

संघ के प्रचारक की हैसियत से शिवप्रकाश शामिल हो रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर। आरएसएस की बैठक में भाजपा नेताओं को शामिल होने की अनुमति नहीं है। बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जरूर बैठक में रहेंगे, लेकिन उनके साथ किसी और नेता को साथ आने की अनुमति नहीं होगी। अलबत्ता, बाद में आरएसएस के प्रमुख नेताओं की प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के साथ बैठक हो सकती है।
वीआईपी रोड स्थित जैनम में आरएसएस का महाकुंभ चल रहा है। इसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कुल 120 चुनिंदा पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें आरएसएस के 36 आनुषंगिक संगठनों के प्रमुख भी हैं।
सूत्र बताते हैं कि बैठक की सारी व्यवस्था आरएसएस के कार्यकर्ता ही संभाल रहे हैं। भाजपा नेताओं, और कार्यकर्ताओं को आसपास आने की भी अनुमति नहीं है। इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शुक्रवार को यहां पहुंच रहे हैं। वो 10 तारीख को आरएसएस की बैठक में शिरकत करने जाएंगे।
नड्डा के साथ सिर्फ उनके स्टॉफ के लोग ही रहेंगे। वैसे यहां शिवप्रकाश पहले से ही मौजूद हैं। अजय जामवाल, और महामंत्री (संगठन) पवन साय भी कुछ घंटे के लिए बैठक में हिस्सा लेंगे। इससे परे प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव को कुछ देर के लिए बैठक में बुलाया गया है। बाकी किसी नेताओं को संघ की बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। बुधवार से शुरू हुई आरएसएस की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इसमें आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा होगी।