रायपुर

मुख्य सूचना आयुक्त और एक आयुक्त की चयन प्रक्रिया शुरूराऊत, अग्रवाल का कार्यकाल खत्म हो रहा
08-Sep-2022 3:38 PM
मुख्य सूचना आयुक्त और एक आयुक्त की चयन प्रक्रिया शुरूराऊत, अग्रवाल का कार्यकाल खत्म हो रहा

राऊत, अग्रवाल का कार्यकाल खत्म हो रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर।
राज्य सूचना आयोग में रिक्त होने वाले मुख्य सूचना आयुक्त और  आयुक्त के 2 पदों के लिए राज्य शासन ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग में एक विज्ञापन जारी कर इच्छुक दावेदारों से आवेदन आमंत्रित किया है। यह आवेदन 30 सितंबर तक मंत्रालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग में या विभाग के वेबसाइट में ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे ।यह दो पद 30 नवंबर को रिक्त हो रहे हैं। इस पद के दावेदार को विधि, सूचना प्रौद्योगिकी, समाज सेवा,प्रबंध, जनसंपर्क, पत्रकारिता के साथ शासन-प्रशासन का  ज्ञान और अनुभव होना आवश्यक है। आवेदक यदि संसद विधानसभा का सदस्य है तो वह आवेदन नहीं कर सकेगा। इसी तरह से किसी राजनीतिक दल के सदस्य  और कारोबारी के लिए भी यह पद नहीं है।   यदि हैं तो  नियुक्ति से पूर्व उन्हें इन पदों से मुक्त होना पड़ेगा।इस पद के लिए चयनित लोगों को प्रतिमाह सवा दो लाख रुपए वेतन दिया जाएगा। साथ ही समय-समय पर डीए का भी लाभ मिलेगा। इनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा। यह दोनों पद एमके राउत और अशोक अग्रवाल का कार्यकाल खत्म होने की वजह से रिक्त हो रहे हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में राज्य शासन से रिटायर कई आईएएस आईपीएस और आई एफ एस अधिकारी इसके लिए जोड़-तोड़ में जुट जाएंगे। इनमें पूर्व मुख्य सचिव आर पी मंडल, डीडी सिंह, राकेश चतुर्वेदी के साथ कांग्रेस के कुछ अधिवक्ता भी दावेदारी कर सकते हैं। इसके बाद सीएम बघेल जिसे चाहेंगे उसकी ही नियुक्ति होगी।


अन्य पोस्ट