रायपुर

दैवेभो कर्मियों से पुलिसिया मारपीट, मूणत पहुंचे किया विरोध
07-Sep-2022 5:53 PM
दैवेभो कर्मियों से पुलिसिया मारपीट, मूणत पहुंचे किया विरोध

रायपुर, 7 सितंबर। वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते कुछ दिनों से बूढ़ापारा धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को दोपहर पुलिस ने इन्हें खदेड़ने लाठी, बेंत का सहारा लिया। इसकी सूचना पर मारपीट को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पहुँचे। उन्होंने अपना समर्थन देते हुए सरकार से नियमितीकरण की मांग की।


अन्य पोस्ट