रायपुर

60 करोड़ दबाने वाला ढाई महीने से फरार, व्यापारी एसएसपी से मिले
07-Sep-2022 4:36 PM
60 करोड़ दबाने वाला ढाई महीने से फरार, व्यापारी एसएसपी से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 सितंबर।
राजधानी के  कारोबारियों से सप्लाई के एवज में 60 करोड़ की वसूली के बाद लोहा व्यापारी स्वप्निल मित्तल अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। मित्तल दो महीने से अधिक समय से फरार है। जबकि उसका साथी पकड़ा जा चुका है। मित्तल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के कारोबारियों ने मंगलवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। स्वप्निल पर 60.80 करोड़ के गबन का आरोप है। अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ से कहा कि सभी व्यापारी स्वप्निल की गिरफ्तारी के लिए आए थे। जो दो महीने से फरार है।

मित्तल से धोखा खाए लोहा व्यापारी सुधीर सुल्तानिया के साथ करीब 20 और व्यापारियों  का कहना है कि स्वप्निल मित्तल ने लोहे की पूरी बिरादरी को 60 से 65 करोड़ रूपए का चूना लगाकर फरार हो गया है।   उनका कहना है की लोहे की पूरी बिरादरी से लोगों का विश्वास समाप्त होता जा रहा है  और ऐसे लोग आए दिन नई प्रैक्टिस करने की कोशिश कर रहे हैं कि आसानी से पैसा खाया जा सकता है उसके बाद फरार हो जाएं यहां वहां जाकर ऐश की जिंदगी जिया जाए।  ऐसे लोगो को तत्काल गिरफ्तार किया जाए ।

एसएसपी  का कहना है कि इस मामले में गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार कर  जेल भेजा दिया गया है जिसमें मुख्य आरोपी है उसकी तलाश जारी है उसका एनओसी भी जारी है उसकी और भी जानकारी हम लोगों ने निकाली है उसे खाते  अभी होल्ड पर है। लेकिन जल्द ही उसे खोज कर सामने लाएगी।
 


अन्य पोस्ट