रायपुर

12 अफसर पदोन्नत, आठ के तबादले
07-Sep-2022 3:50 PM
12 अफसर पदोन्नत, आठ के तबादले

रायपुर, 7 सितंबर।  राज्य सरकार ने 13 राप्रसे अधिकारियों को पदोन्नत कर स्थानांतरित किया है। इनमें सीएम बघेल और मंत्री शिव डहरिया के ओएसडी समेत पांच को यथावत रखा गया है। इनमें राजीव कुमार पाण्डेय अपर कलेक्टर रायगढ़, अरविंद पाण्डेय महाप्रबंधक पापुनि, निष्ठा पाण्डेय तिवारी अपर कलेक्टर सारंगढ़, चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर धमतरी, श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल जीएम सीएसआईडीसी प्रमुख हैं।


अन्य पोस्ट