रायपुर

रायपुर, 7 सितंबर। धरसीवां के कुरां के पास खारुन एनीकेट में डूबे तीनों लोगों के शव मिल गये हैं। एसडीआरएफ के गोताखोरों के 32 घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद यह बरामदगी हुई। बता दें कि सोमवार को शिक्षक दिवस के दिन धरसींवा इलाके के रहने वाले शिक्षक लखनलाल बंजारे(58) मुर्रा गांव में खारुन नदी में बने एनीकट को अपने भतीजे शेखर बंजारे(28), नाती हरजीत भारती (15) के साथ पार कर रहे थे। उसी दौरान पैर फिसलने से पहले हरजीत नदी में बह गया था। उसे बचाने के चक्कर में शेखर भी उसके पीछे गया, मगर उसका भी पैर फिसला और वह डूब गया। इसके बाद लखनलाल बंजारे भी दोनों के पीछे गये लेकिन वह भी नदी में डूब गए थे। जिसके बाद से तीनों का कुछ पता नहीं चल रहा था। पानी एनीकट के ऊपर से बह रहा था। तीनों को तैरना नहीं आता था।बताया गया कि ये हादसा सोमवार को दोपहर में करीब 12 से 12.30 के बीच हुआ था। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी थी। इसके बाद से एसडीआरएफ की टीम तीनों की तलाश कर रही थी। इसके बावजूद सोमवार शाम तक तीनों का कुछ पता नहीं चल सका था।
इधर, मंगलवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, तब सुबह करीब 9 बजे शेखर का शव मिला है। वहीं टीचर और उनके नाती की तलाश जारी रही। और देर शाम इनके शव भी बरामद कर लिए गए।