रायपुर

पुलिस अकादमी के 12 डीएसपी स्वाइन
07-Sep-2022 3:48 PM
पुलिस अकादमी के 12 डीएसपी स्वाइन

फ्लू संक्रमित, पूरे बैच की ट्रेनिंग स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 सितंबर। प्
रदेश में  स्वाइन फ्लू के  मरीज धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं। इसकी चपेट में अब तक 140 मरीज आ चुके हैं। जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है। इधर पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी में ट्रेनिंग ले रहे 12 प्रशिक्षु डीएसपी को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की गई है। उनका इलाज मेकाहारा के स्वाईन फ्लू वार्ड में चल रहा है। रायपुर सीएमएचओ  की ओर से मंगलवार को जारी  आंकड़ों के मुताबिक कुल 8 नए केस सामने आए हैं। इनमें अकादमी के 5 मरीज भी शामिल हैं।  संक्रमण को देखते हुए फिलहाल क्लास को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

अकादमी से  कुल 21 लोगों के सैंपल में से 12 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इन सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। अब राजधानी में स्वाइन फ्लू मरीज़ों की संख्या बढक़र 140 पहुंच गई है। वर्तमान में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 68 है।  वहीं अब तक स्वाइन फ्लू से  मृत 7 लोगों में चार राजधानी के निवासी हैं।

इससे पहले  पिछले महीने करीब 10 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए थे।और अब डीएसपी का बैच स्वाइन फ़्लू की चपेट में आ गया है।
 


अन्य पोस्ट