रायपुर

एक अक्टूबर को अक्षय कुमार आ रहे, रायगढ़ में है शूटिंग शेड्यूल
07-Sep-2022 3:42 PM
एक अक्टूबर को अक्षय कुमार आ रहे, रायगढ़ में है शूटिंग शेड्यूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 सितंबर।
वर्षों बाद छत्तीसगढ़ में बालीवुड की किसी फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। लोकेशन रायगढ़ जिले में है। शूटिंग का शेड्यूल करीब एक सप्ताह का है।और फिल्म के हीरो हैं अक्षय कुमार। रायगढ़ जिला प्रशासन ने इस शूटिंग की पुष्टि कर दी है। बड़े पर्दे पर छत्तीसगढ़ की खूबसूरती देशभर को देखने को मिलेगा।  अक्षय कुमार  फिल्म की शूटिंग के लिए 1 अक्टूबर को रायपुर और  2 अक्टूबर को लोकेशन पर जाएंगे।  इस दौरान अक्षय कुमार एक सप्ताह तक रायगढ़ में ही रहेंगे। राज्य में पहली बार किसी बड़े स्टार की फिल्म शूट होने जा रही है।  इससे पहले फिल्म की डायरेक्टर और टीम 9 से 10 सितंबर को लोकेशन रेकी के लिए  आ रही है। वहीं एक महीने पहले ही फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने लोकेशन देख लिया है। अब फिल्म की डायरेक्टर लोकेशन फाइनल करेंगी।


अन्य पोस्ट