रायपुर

बाइक का हैंडल टकराने पर चाकू मारने वाला गिरफ्तार
06-Sep-2022 7:31 PM
बाइक का हैंडल टकराने पर चाकू मारने वाला गिरफ्तार

रायपुर, 6 सितंबर। बाइक का हैंडल टकराने को लेकर हुए विवाद में चाकू चलाने वाले आरोपी को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

पंडरी पुलिस के अनुसार रविवार को रात्रि करीबन 8.30 बजे  मिथुन बंजारे अपने साले के स्कूटी से दलदलसिवनी पानी फैक्टी जा रहा था। तभी  मोवा तालाब मोड के पास सामने से आ रहे डिस्कवर मोटर सायकल सवार से टकरा गया। स्कूटी का हेण्डल से टकरा जाने पर  अश्लील गाली गलौच कर जान से मार देने की धमकी देकर डिस्कवर सवार ने अपने पास रखे बटनदार चाकू से मिथुन बंजारे के कमर मे मारकर  फरार हो गया। मिथुन की  रिपोर्ट पर धारा 294,323,324,506 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबध्द किया । आरोपी रोहित बघेल को मंगलवार को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया है। आरोपी रोहित बघेल  उम्र 19 वर्ष  न्यू लक्ष्मी नगर मोवा  निवासी है।


अन्य पोस्ट