रायपुर

भागवत पहुंचे, नड्डा शुक्रवार को आएंगे, 56 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
06-Sep-2022 7:01 PM
भागवत पहुंचे, नड्डा शुक्रवार को आएंगे, 56 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 सितंबर। संघ, और भाजपा समेत तीन दर्जन अनुषांगिक संगठनों की तीन दिवसीय बैठक के लिए नेताओं का रायपुर पहुंचना शुरू हो गया है। संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत मुंबई हावड़ा मेल से मंगलवार शाम रायपुर पहुंचे। इनसे पहले सह कार्रवाह दत्तात्रेय होसबोले, भैय्याजी जोशी समेत अन्य राज्यों के प्रांत प्रचारक रायपुर पहुंच चुके हैं। ये सभी 9 तारीख से जैनम भवन में होने वाली अखिल भारतीय समन्यव समिति की बैठक में शामिल होंगे। श्री होसबोले ने जागृति मंडल में एक बैठक कर तीन दिवसीय बैठक का एजेंडा तय किया। वहीं भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 तारीख को रायपुर आएंगे।  प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि नड्डा 9 तारीख को साइंस कालेज मैदान में 56 हजार कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इससे पहले उनका सुबह 11 बजे से रोड शो होगा। यह तेलीबांधा से एकात्म परिसर तक होगा। साव ने कहा कि नड्डा छत्तीसगढ़ के लंबे समय तक प्रभारी रहे हैं और हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके साथ काम करने व बहुत कुछ सीखने का अवसर भी प्राप्त हुआ हैं। उनका  छत्तीसगढ़ के एक एक कार्यकर्ता के साथ आत्मीय जुड़ाव रहा हैं और वे प्राय: प्राय: सभी कार्यकर्ताओं से परिचित हैं। .श्री नड्डा शुक्रवार को  सुबह 11बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। जहां स्वागत के बाद भाजयुमो के  मोटरसाइकिल काफिले के  साथ दीदयाल उपाध्याय चौक तेलीबांधा पहुंचेंगे। यहां से वे  भव्य रोड शो के रूप में प्रस्थान करेंगे। जहां रास्तेभर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। रोड शो एकात्म परिसर में सम्पन्न होगा। और  दोपहर तीन बजे  नड्डा एकात्म परिसर से साइंस कॉलेज मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को  संबोधित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष, ठाकरे परिसर में   कोरग्रुप, प्रदेश पदाधिकारियों, विधायक व सांसदों की बैठक लेंगे।और पत्रकारों से भी चर्चा होगी।


अन्य पोस्ट