रायपुर

खारून एनीकट में डूबे तीन में से एक का शव मिला
06-Sep-2022 6:59 PM
 खारून एनीकट में डूबे तीन में से एक  का शव मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 सितंबर। धरसीवां के कुरां गांव में खारुन एनीकट में डूबे शिक्षक परिवार के 3 लोगो मे से  एक का शव  बरामद मिल गया है। इसकी पहचान शेखर बंजारे के रूप में हुई है। मृतक लापता शिक्षक लखनलाल बंजारे का भतीजा बताया गया है। एसडीआरएफ की टीम मास्टर शंकरलाल बंजारे और उसके नाती हरजीत भारती की तलाश में जुटी हुई है। धरसीवां थाना इलाके का मामला है।


अन्य पोस्ट