रायपुर

शिक्षक भर्ती में पात्रता मांग रहे 14 हजार डीएड -बीएड छात्र
06-Sep-2022 6:58 PM
शिक्षक भर्ती में पात्रता मांग रहे 14 हजार डीएड -बीएड छात्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही सरकारी स्कूलों में दस हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है । इसका नोटिफकेशन जारी कर दिया गया है। इस खबर ने बीएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को बेचैन कर दिया है । बीएड के छात्रों की चिंता है कि उनका बीएड अगले साल जून में समाप्त होगा , मगर इस बीच सरकार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर लेगी । जबकि वे इसके लिए अपात्र घोषित कर दिए जाएंगे । इसको लेकर बीएड विद्यार्थियों के दल ने बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई ।  संभावना जताई जा रही है कि आगामी कैबिनेट की बैठक में कई जाएंगे । मंत्रियों इस पर अंतिम मुहर लगने के साथ ही और जरूरी निर्णय भी लिए बीएड विद्यार्थियों के दल ने के मार्फत जाकर बैठक में विद्यार्थियों की पीड़ा रखने और उन्हें भर्ती में शामिल करने का आग्रह किया है । साथ ही भर्ती परीक्षा के लिए  निकाले जाने वाले नोटिफिकेशन यह स्पष्ट तौर पर उल्लेख हो कि बीएड - डीएड अंतिम वर्ष (2022-23) के विद्यार्थी भी इस प्रक्रिया में पात्र माने जाएंगे । छात्रों ने मांगी समय में छूट बीएड विद्यार्थियों के दल का कहना हैं कि भर्ती प्रक्रिया चरणों में संपन्न होगी । परीक्षा होने और रिजल्ट आने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन भी कई चरणों में होगा । इसमें कई महीने लगेंगे । बीएड के अंतिम वर्ष विद्यार्थियों की पढ़ाई 2023 जून में पूरी हो रही है । यदि इस भर्ती में मौका नहीं दिया गया तो दोबारा शिक्षक भर्ती के लिए कई वर्षों तक इंतजार करना होगा । इससे बीएड करने का उद्देश्य सार्थक नहीं होगा । बीएड विद्यार्थियों के दल ने रिजल्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के समय में छूट मांगी है । पहले मिल चुका है मौका विद्यार्थियों ने बताया कि 9 मार्च 2019 को 14500 पदों पर भर्ती की अधिसूचना निकाली गई थी । जिसकी परीक्षा जुलाई - अगस्त 2019 में आयोजित हुई । इसका रिजल्ट नवंबर 2019 में आया । भर्ती परीक्षा से पहले सीजीटीईटी का आयोजन किया गया था । इस प्रकार 2019 की शिक्षक भर्ती में डीएड और बीएड विद्यार्थी पात्र माने गए थे ।

इस माह 21 कालेजों का मूल्यांकन करेगी नैक की टीम

रायपुर, 6 सितंबर।  सितंबर के 26 कार्य दिवसों में छत्तीसगढ़ के 21 शासकीय महाविद्यालयों में नैक की पीयर टीम आ रही है। यह संभवत: पूरे देश में ऐसा पहला अवसर होगा जहां एक माह में 21 महाविद्यालयों का मूल्यांकन किया जा रहा है। 211 अर्हता प्राप्त शासकीय महाविद्यालयों में 119 का मूल्यांकन हुआ। इनमें शासकीय महाविद्यालय मरवाही, डोंगरगांव, राजपुर, अकलतरा, खरसिया, रामानुजगंज, कवर्धा, बैकुंठपुर, भिलाई नगर-3, गंडई, बेमेतरा, सुकमा, बतौली, लवन, जनकपुर, नारायणपुर, वैशालीनगर दुर्ग, और मानपुर शामिल है।


अन्य पोस्ट