रायपुर
जेठ अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, पुलिस ने रोकी शवयात्रा
06-Sep-2022 6:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 सितंबर। अभनपुर में महिला की संदिग्ध मौत की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके जेठ ने स्वाभाविक मौत बताकर अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा निकलवा दिया था। पुलिस के अनुसार मृतका का पति शहर से बाहर गया हुआ है। भाई की अनुपस्थिति पर बड़े भाई यानी जेठ ने महिला की स्वाभाविक मौत बताकर शमशान ले जाने की तैयारी कर ली थी।सजग मोहल्लेवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और शवयात्रा रुकवाया। प्रारंभिक दृष्टया मृतका के गला घोंटने के शरीर पर निशान मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। और जेठ, मोहल्लेवासियों से पूछताछ कर मौत की वजह तलाश रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे