रायपुर

विधायक ने सेवानिवृत्त व उत्कृष्ट शिक्षकों का किया सम्मान
06-Sep-2022 6:55 PM
विधायक ने सेवानिवृत्त व उत्कृष्ट शिक्षकों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 6 सितंबर। सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षेत्र के सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन अभनपुर के सद्भावना कुटी में किया गया, जिसमें क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा अभनपुर व आरंग के उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं को भी आमंत्रित किया गया। जिन्हें विधायक धनेन्द्र साहू ने शाल श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह कलम भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा गुरु का स्थान सदैव ही सर्वोच्च रहा है। चाहे टेक्नोलॉजी जितनी भी तरक्की कर लें गुरु का स्थान गूगल नहीं ले सकता। इसलिए गुरुजन सदैव सम्मानीय है। हम सबको अपने गुरुओं के दिये शिक्षा व संस्कार को नहीं भूलना चाहिए जो खुद जलकर दूसरों की जीवन मे रोशनी फैलाते है,साथ ही सभी शिक्षकों को प्रणाम करते हुए सभी क्षेत्र वासियो को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए सभी के उज्ज्ववल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में ब्रम्हानंद ठाकुर, अध्यक्ष ब्लाक काँग्रेस कमेटी  भोला सोनवानी, गिरधारी साहू, जिला काँग्रेस कमेटी के सुनील कौशल , सुशील शर्मा जी,जनपद पँचायत अभनपुर के अध्यक्ष   देवनन्दनी साहू ,उपपाध्यक्ष जनपद पंचायत  राजू बारले , निमा निम्बेकर  फतीस साहू ,, मुरारी दाश वैष्णव जी, बलविंदर गांधी, रानू राठी ,  उत्रसेन गहिरवारे , डोमेंद्र साहू,  रिजवान भाटी, जयवर्धन बघेल, राकेश बघेल, शिक्षक हेमंत साहू आदि लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट