रायपुर

भिलाइ-चरोदा निगम में 8 एल्डरमैन नियुक्त
06-Sep-2022 4:39 PM
भिलाइ-चरोदा निगम में 8 एल्डरमैन नियुक्त

रायपुर, 6 सितंबर।  नगरीय प्रशासन विभाग ने भिलाई चरोदा नगर निगम में 08 एल्डरमैन नियुक्ति किया है । ये सभी अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तत्काल प्रभाव से नामांकित पार्षद रहेंगे। इनमेंजी. जगदीश्वर राव, श्रीमती रीना विश्वास, संजय साहू, विनोद साहू, छन्नू बंजारे, गोपेन्द्र चन्द्राकर, धमेन्द्र कोसरे, कमलेश कुमार साहू शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट