रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितंबर। माना बस्ती में सोमवार सुबह हुई हत्या के छह आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। कल रात माना रोड के आर एस रेस्टोरेंट में हुए विवाद का बदला लेने यह हत्या कर दी थी। इस रेस्टोरेंट को दोपहर ही जिला प्रशासन ने सील किया था। पुलिस के अनुसार अभी छह आरोपी और फरार हैं।
माना पुलिस ने सोमवार रात एक विज्ञप्ति में बताया कि रविवार - सोमवार की दरम्यानी रात माना बस्ती स्थित आर.एस. रेस्टॉरेंट एवं ढ़ाबा में माना बस्ती निवासी विजेन्द्र मारकण्डे उर्फ लल्ला एवं संजय बंजारे नामक व्यक्ति गये थे। इसी दौरान किसी बात क़ो लेकर दोनों व्यक्तियों का रेस्टॉरेंट के एक कर्मचारी से विवाद एवं मारपीट हो गई थी। इसी बात को लेकर सोमवार प्रात: रेस्टोरेंट्स से जुड़े अज्ञात लडक़े वाहनो में विजेन्द्र मारकण्डे उर्फ लल्ला निवासी माना बस्ती के घर जाकर उसे घर से बाहर लाया और विजेन्द्र मारकण्डे उर्फ लल्ला की चाकू मारकर हत्या कर फरार हो गये। इस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। दिनभर की पतासाजी के बाद घटना में संलिप्त छह आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में नेतई मण्डल उम्र 25 साल निवासी 7 ब्लॉक माना कैम्प,अगस्त विभार उम्र 18 साल गांधीनगर, कालीबाड़ी और अभिषेक सोनी उम्र 22 साल, संजय तांडी 29 साल, रोहित सागर उर्फ छोटू 27 साल तीनों गांधीनगर, कालीबाड़ी, और नानक तनेजा 39 साल ब्रम्हदेव कॉलोनी लाभांडी निवासी है।