रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितंबर। पुलिस ने मौदहापारा में जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 2,43,100/-रूपए जब्त किया।
मौदहापारा पुलिस ने बताया कि रविवार को कुछ लोग मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित मस्जिद के पीछे जुआ खेल रहे थे। इस सूचना और बताये गए स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सिपाहियों ने घेरेबंदी कर ताशपत्ती से जुआ खेलते कुल 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर नगदी रकम 2,43,100/- रूपए जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। इनके नाम शरीफ खान उम्र 30 साल निवासी अफरोज बाग, अजय साहू उम्र 55 साल निवासी जोरापारा, गुरूवारू उर्फ संदीप बाघ उम्र 45 साल निवासी महादेव घाट रायपुरा, सागर बुंदेल उम्र 28 साल निवासी मोती नगर टिकरापारा , जहांगीर खान उम्र 35 साल निवासी अफरोज बाग,रियाजुद्दीन उम्र 48 साल नवीन मार्केट गोलबाजार,शहीद खान उम्र 26 साल अफरोज बाग,शकीलउद्दीन उम्र 47 साल न अफरोज बाग,इम्तियाज खान उर्फ सुल्तान उम्र 31 साल मौदहापारा ,मोहम्मद रिजवान उम्र 26 साल मौदहापारा ,मोहम्मद आसिफ उम्र 28 साल अफरोज बाग निवासी मौदहापारा बताया गया है।