रायपुर

अरहर की दाल 110 से 135, तेल 145 से 170
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितंबर। जरूरत की वस्तुओं पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में महंगाई का असर साफ दिखने लगा है। साबुन, तेल, दलहन व सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है। हालत ऐसा हो गया है की दाल खाए या तेल व्यापारियों की मानें तो कुछ दालों के दाम सामान्य है, मगर रिफाइंड के दामों में 25 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। अन्य वस्तुओं पर महंगाई की मार बरकार बनी हुई है। दाम बढऩे से लोगों को परेशानी हुई है, और घर चलाना मुश्किल हो रहा है। सब्जियों के दामों में भी इजाफा हो गया है। टमाटर, प्याज और हरी मिर्च के दाम पिछले कुछ दिनों में बढ़े हैं। बढ़ती महंगाई को देखते हुए गृहणियों को घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। पूरी तरह से किचन का बजट बिगड़ा हुआ है।देश में बढ़ती महंगाई से आम आदमी की जेब खाली हो गई है।आलम यह है की क्या खाए और क्या बचाएं ।
किराना व्यापारियों ने बताया कि सरसों का तेल में दस रुपये कम हुए हैं। आने वाले दिनों में त्योवहारी सीजन के चलते इनके दाम अब बढऩे की संभावना बनी हुई है। उत्पादन कम होने से बाजार में आवक कम हो रही है जिससे इनके दाम बढ़े है। इसके अलावा रिफाइंड 170 रुपये किलो चल रहा है। यूक्रेन पर हमले के बाद रिफाइंड के दामों में 30 रुपये तक बढ़े हैं। आने वाले दिनों में सरसों के तेल में भी तेजी होगी। बाजारों में इस समय अभी महंगाई का असर देखने को मिलेगा।
सब्जियों के दाम प्रतिकिलों....
आलू —20 से 25
प्याज —25 से 30
गोभी — 80 से 100
बंधी —50 से 60
खेक्सी —120 से 160
टमाटर — 70 से 80
हरी मिर्च —80 से 100
हरा धनिया —120
लहसुन — 50 से 60
मूली — 80
लौकी — 30 से 40
पालक — 60 से 80
शिमला मिर्च — 50
अदरक — 50 से 60
तेल
हरेली राइस ब्रान —145 रू.
कीर्तिगोल्ड —135
सोयाबीन ऑयल —155
सनफ्लावर —165
सरसों का तेल —170
दाल
मसूर —90 रू. प्रतिकिलो
उड़द — 60
अरहर —110
चना दाल —80