रायपुर

अभाअस द्वारा आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा 8 सितंबर से
06-Sep-2022 2:21 PM
अभाअस द्वारा आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा 8 सितंबर से

रायपुर, 6 सितंबर। कार्यक्रम हेतु कार्यकारिणी की एक बैठक अग्रसेन भवन, जवाहर नगर, रायपुर में रखी गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों को मेहमानों को लाने ,ठहरने की व्यवस्था, नाश्ता ,भोजन की व्यवस्था ,लाइट की व्यवस्था, कैमरा की व्यवस्था, मंच व्यवस्था,भजन मंडली की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतू महती जवाबदारी दी गई ।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश चेयरमेन हनुमान प्रसाद अग्रवाल , राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन,प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रमोद जैन एवम जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल एन आर ने बताया कि रायपुर में रथ यात्रा का उद्घाटन कार्यक्रम 8 सितंबर 2022 को स्वर्ण भूमि, कचना,रायपुर में होगा।

जिसमें मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण शर्मा जी विधायक रायपुर ग्रामीण तथा विशिष्ट अतिथि श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ होंगे ।यह रथयात्रा स्वर्ण भूमि में पूजा अर्चना एवं स्वागत पश्चात पाम बैलेजियो,अशोका रतन, वीआईपी कॉलोनी, शंकर नगर चौक में अवंती विहार, गीतांजलि नगर एवम शंकर नगर मोहल्ला समिति द्वारा पूजा की जाएगी।

अनुपम नगर मुख्य मार्ग होते हुए अवंतीबाई लोधी  चौक, मंडी गेट ,मर्लिन जय श्री कॉलोनी के सामने से ,नारायणा हॉस्पिटल, हेरिटेज हॉस्पिटल के सामने से होते हुए सिंधु भवन 2:00 बजे पहुंचेगी।
तत्पश्चात सिंधु भवन से नमस्ते चौक, फाफाडीह चौक, स्टेशन चौक, स्टेशन रोड में सिख समाज द्वारा गुरुद्वारा में स्वागत होगा ,भैंसस्थान अंडरब्रिज होकर रामनगर से भारत माता चौक गुढिय़ारी मोहल्ला समिति द्वारा स्वागत पूजा के बाद मारुति लाइफ़स्टाइल पहुंचेगी। आगे भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन टाटीबंध पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम।


अन्य पोस्ट