रायपुर
गणेश उत्सव के दौरान सुगम ट्रैफिक व्यवस्था 15 पेट्रोलिंग टीमें तैनात
05-Sep-2022 5:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 सितंबर। गणेशोत्सव के दौरान गणेश पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा यातायात की सामान्य पेट्रोलिंग के अतिरिक्त गणेश पंडालों एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर ट्रैफिक जाम से निपटने 15 पेट्रोलिंग टीमों का गठन किया गया। इन पेट्रोलिंग पार्टी में कुल 30 यातायात जवान संसाधन एवं उपकरणों से लैस होकर संध्या 5 बजे से रात भीड़ खत्म होने तक शहर में गश्त करेंगे। वायरलेस सेट एवं रिफ्लेक्टर जैकेट से लैस होकर पुरानीबस्ती लाखेनगर चौक आजाद चौक, तेलघानी नाका राठौर चौक रामसागरपारा बढईपारा तात्यापारा चौक पुरानी बस्ती से लाखेनगर मार्ग में भ्रमण करते रहेंगे। इस दौरान कही भी यातायात जाम की सूचना मिलने पर 5 मिनट के रिस्पांस टाइम में वहां पहुंचकर यातायात व्यवस्था बनाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे