रायपुर

माना रोड पर बीच सडक़ टायर जलाकर हत्या के विरोध में चक्काजाम करते लोग
गुढिय़ारी में फिर चाकूबाजी, एक घायल, आरोपी चेन स्नेचिंग की कोशिश कर रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 सितंबर। उधर माना बस्ती से अभनपुर पहुंच मार्ग में विवाद के दौरान चाकू से हमला किया गया। माना बस्ती निवासी लल्ला बंजारे पर चाकू से वार किया गया।
बताया जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई के चलते हुई चाकूबाजी। सभी आरोपी फरार हैं। स्थानीय लोगों लल्ला को ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक विजेंद्र मार्कण्डेय उर्फ लल्ला की मौत हो गई। माना थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी माना बस्ती से बाहर के बताए गए हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। इस बीच विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस भीड़ को हटाने में सफल रही। भीड़ ने मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग रखी थी। इस जाम के चलते एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर मोवा इलाके में भी किसी धारदार चीज से एक युवक पर हमला किया गया। मिथुन बंजारे नाम का युवक अपनी बाइक से जा रहा था। मोवा तालाब मोड़ के पास एक अज्ञात युवक जो डिस्कवर बाइक में सवार था। उसकी बाइक का हेंडल मिथुन की बाइक से टकरा गया। इस पर उस युवक ने मिथुन के साथ गाली गलौज कर पास रखे एक नुकिली चीज से मिथुन के कमर में वार किया। मिथुन की रिपोर्ट पर मोवा पुलिस ने धारा 294, 506 बी, और 323 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पता साजी कर रही है।
मृतक विजेन्द्र मारकण्डेय
बाइक से बाइक टकराई तो मारा चाकू, घायल
इधर बीती रात गुढिय़ारी इलाके में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू निवासी युवक विकास तांडेकर को 2 अज्ञात युवको ने चाकू मारा।
गणेश पंडाल से डीजे वाले युवक को छोडऩे जाते समय यह घटना हुई। शुक्रवारी बाजार लक्ष्मी मेडिकल और एक्सिस बैंक के सामने रात करीब साढ़े 11 बजे यह घटना हुई। दो अज्ञात युवक मोटर सायकल से जा रहे थे कि उनकी विकास तांडेकर की बाइक से टक्कर हो गई इसे लेकर उनके बीच विवाद हुआ, और अज्ञात युवक चाकू से हमला कर फरार हो गए। इस हमले में विकास के पेट, और जांघ में गहरी चोटें आई है। बताया यह भी जा रहा है कि अज्ञात युवकों ने विकास को रोककर उससे सोने की चेन छीनने की कोशिश की। नहीं देने पर जांघ,पेट समेत कई जगह पर वार किया गया है। गुढिय़ारी पुलिस ने धारा 307 (34) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। घायल युवक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन अधिकारी के पद पर कार्यरत है। गंभीर हालत में उसका कोटा स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी है। गुढिय़ारी पुलिस 2 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।